दुनियाभर में कोरोना के मरीजो की संख्या 70 लाख के पार, अब तक गयी इतनो की जान

कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.

कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है.

अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को यह 20 लाख से ज्यादा हो गया। अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों ने ट्रम्प प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर साफ कर दिया है कि वो सख्त लॉकडाउन लागू नहीं करेंगे।

दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं।वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख 85 हजार 702 हो गया है। अब तक 34 लाख 59 हजार 830 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।