धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नूबिया Z50,, जाने कीमत और खासियत

नूबिया हमेशा से स्टाइलिश स्मार्टफोन बनाती रही है। नूबिया ने चीन में नूबिया Z50 लॉन्च कर दिया है। ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है। फोन का डिजाइन बिल्कुल यूनिक है और फीचर्स जबरदस्त हैं। फोन बड़ी स्क्रीन, 64MP कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

Nubia Z50 Specifications

नूबिया Z50 FHD + रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। फोन में 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है, इसके अलावा फोन MyOS 13 को बूट करेगा। फोन में ग्लास सैंडविच बॉडी मिलेगी। इसके अलावा लेदर वर्जन भी उपलब्ध होगा। फोन में ड्यूल स्पीकर्स भी मिलते हैं। इस स्मार्टफोन के 5 वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं।

Nubia Z50 Price

  • इसके 8GB + 128GB की कीमत 430 डॉलर यानी 35,600 रुपये है।
  • इसके 8GB + 256GB की कीमत 487 डॉलर यानी 40,319 रुपये है।
  • इसके 12GB + 256GB की कीमत 530 डॉलर यानी 43,880 रुपये है।
  • इसके 12GB + 512GB की कीमत 573 डॉलर यानी 47,439 रुपये है।
  • इसके 16GB + 1TB की कीमत 859 डॉलर यानी 71,117 रुपये है।

Nubia Z50 Launch Date Price in India

नूबिया Z50 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की बात करें तो ऐसी संभावना है कि इसे 20 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी कोई पुष्टी नहीं की गई है।

Nubia Z50 Camera and Battery

नूबिया Z50 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64MP OIS लेंस और 50MP सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट में 16MP का ऑम्नीविजन फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। रिंग एलईडी लाइट भी मिलेगी। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।