अब हिन्दुस्तान में इस बाइक को खरीदने पर मिलेगे इतने…

बीएमडब्लूय (BMW) अपनी प्रीमियम बाइक BMW F 750 GS पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। BMW ने यह फैसला BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले अपने BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए लिया है।

 

यही वजह है कि कंपनी बाइक की वास्तविक कीमत से 2.96 लाख रुपये कम में बेच रही है। चंडीगढ़ में यह बाइक 8.99 लाख रुपये में मिल रही है जो इसकी असल कीमत से 2.96 लाख रुपये कम है। इससे पहले यह बाइक 11.95 में मिल रही थी।

इस बाइक में BS4 कंप्लायंट इंजन दिया गया है और नियम के मुताबिक 1 अप्रैल से BS4 वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे। सिर्फ BS6 वाहन ही बेचे जा सकेंगे। इस वजह से कंपनी BS6 की डेडलाइन से पहले स्टॉक क्लियर करना चाहती है।

BMW की यह बाइक BMW F 850 GS का टोन्ड डाउन वेरियंट है। भारत में यह दोनों बाइक 2018 में लॉन्च की गई थी। लॉन्चिंग के वक्त इनकी कीमत 11.95 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये थी। ये दोनों बाइक्स सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।

BMW की इन दोनों बाइक्स में 853cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है। F 750 का इंजन 77bhp की पावर और 83Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, F 850 में लगा इंजन 85bhp और 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

इन बाइक्स के बेस वेरियंट में रेन और रोड नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। कस्टमर्स डायनमिक और एंड्यूरो नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडिंग मोड चुन सकते हैं। इन मिड-रेंज अडवेंचर टूरर बाइक में नया मोनोकॉक फ्रेम और रिवाइज्ड सस्पेंशन दिया गया है।