अब इस देश ने लिया चीन से पंगा, इन इलाको को बताया अपना

दोनों राष्ट्रों के बीच 2016 में 3 बार झड़प हो चुकी है. इसमें चेतावनी फायरिंग भी शामिल हैं. इंडोनेशिया ने एक बार तो चाइना की मछली मारने वाली नौका ही जब्त कर ली थी.

 

हालांकि चाइना ने तुरंत ही इंडोनेशिया के दावे को ‘अर्थहीन’ बताया है. इंडोनेशिया के इस दावे के बाद एक वस्तु तो साफ हो गई है कि वह इस इलाके में आक्रामक रुख अपना रहा है.

इसके अतिरिक्त वह समीप के नातूना द्वीप पर सैन्य तैयारियां व जंगी जहाज की भी तैनाती कर रहा है. यह तब हो रहा है जब कई देश चाइना के दक्षिण चीन सागर के दावे पर लचीला रुख अपना रहे हैं.

इंडोनेशिया अपने देश में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले व व्यापारिक सहयोगी चाइना को इसलिए चुनौती दे रहा है कि क्योंकि वह जलमार्ग पर नियंत्रण चाहता है. इस जल सीमा में ऑयल व नेचुरल गैस समेत मछली का बड़ा भंडार है.

दक्षिण चीन सागर (SCS) पर चाइना व इंडोनेशिया के बीच विवाद जारी है. हाल में इंडोनेशिया ने चाइना के दावे वाले दक्षिण चीन सागर के सुदूर उत्तरी हिस्से को सार्वजनिक तौर पर अपना स्पेशल इकॉनिमक जोन बता डाला.