अब टीम से बाहर हो सकते हैं डेविड वॉर्नर, वजह जानकर चौक उठे लोग

इस सीजन यह ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज उतना प्रभावी नहीं लगा है। उन्होंने उस अंदाज में बल्लेबाजी नहीं की है। जिसके लिए वो जाने जाते हैं। 6 मैच में इस खिलाड़ी ने 193 रन बनाए हैं।

इस सीजन उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 110 का रहा है। जो कि एक सलामी बल्लेबाज के लिए बहुत ही कम है। उनको प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने का सबसे बड़ा कारण ये हो सकता है।

आईपीएल 2021 में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। राजस्थान अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन बहुत ही खराब रहा है।

वो अंक तालिका में सबसे नीचे है। हैदराबाद के खराब प्रदर्शन के बाद सीजन के बीच में ही टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर की कप्तानी चली गई और केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है। आज विलियमसन टीम के कप्तान के तौर पर उतरेंगे। वहीं, आज के मैच में वॉर्न का पत्ता भी कट सकता है। ऐसा क्यों है आईए हम आपको बताते हैं।