अब बिना एग्जाम दिए इन स्टूडेंट्स को पास करेगी इस राज्य की सरकार, ये है बड़ी वजह

देश भर में कोरोना को लेकर हालात बदल चुके है. संपूर्ण लॉकडाउन से कर्फ्यू जैसा माहौल है. देश के हालातों के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार  में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है इसके अलावा कुछ राज्यो में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट को भी बिना परीक्षा के प्रमोट किया गया है।तय नियमों के अनुसार छात्रों को ऐसे में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा.