अब जाति पूछकर पुलिस करेगी ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

मध्य प्रदेश के थानों में एससी-एसटी समुदाय के साथ पुलिस हिरासत में हाथापाई के मुद्दे बढ़ गए हैं. प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने माना है कि कुछ मामलों में एससी-एसटी समुदाय के लोगों के साथ थानों में हाथापाई की घटना हुई है.

डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार रात को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एडवाइजरी जारी की है. जिसमें   बोला गया है कि आवश्यक हो तभी इस वर्ग के लोगों को गिरफ्तार किया जाए  ऐसे मामलों में अधिक सतर्कता बरती जाए.

इसके साथ ही एससी-एसटी समय के लोगों के साथ थानों में अभद्र व्यवहार  हाथापाई ना की जाए. यदि ऐसी शिकायत मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी उस जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी. दरअसल मप्र पुलिस ने जाति वाली अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना वर्ग विशेष के लिए पुलिस थानों में जारी की गई है. इसके तहत एससी-एसटी समुदाय के लिए नरम रुख अपनाया जाएगा  जाति पूछकर ही गिरफ्तारी की जाएगी.

डीजीपी वीके सिंह ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि बहुत आवश्यक हो, तब वर्ग विशेष के लोगों को गिरफ्तार किया जाए. हिरासत में लेने के दौरान उनसे हाथापाई  बुरा बर्ताव बिल्कुल नहीं करने के आदेश दिए गए हैं. यदि ऐसी शिकायत मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी उस जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी.