अब इस दवा से होगा कोरोना का इलाज, अब तक इतने मरीज हुए ठीक

रिपोर्ट के अनुसार क्लिनिकल परीक्षण 10 जून से शुरू हुआ। यह नयी दवा चार स्वतंत्र मानव समुदायों में प्रयोग किया गया। पहला, अस्पताल में कोविड-19 के पुष्ट मामले।

 

दूसरा, अस्पताल के बाहर लक्षण ग्रस्त मामले। तीसरा, अब स्वस्थ हैं, लेकिन आसानी से संक्रमित व्यक्ति। चौथा, पुष्ट मामले से घनिष्ठ संपर्क रखने वाले स्वस्थ व्यक्ति।

इस कंपनी के अनुसार वैज्ञानिकों ने दस हजारों एंटीबॉडी इकट्ठे किये, ताकि उनमें से कोविड-19 का मुकाबला करने वाले कारगर एंटीबॉडी को चुना जा सके।

परीक्षण के पहले चरण में मानव पर दवा की सुरक्षा की जांच की जाएगी। फिर एंटीबॉडी की प्रभावशीलता को निश्चित किया जाएगा।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी दवा कंपनी ने कहा कि कई क्षेत्रों में कोविड-19 के खिलाफ एक नया कॉकटेल दवा का प्रयोग किया जा रहा है।

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, यह पहली बार है कि अमेरिका में मानव पर इस दवा का प्रयोग किया गया। इस दवा कंपनी को आशा है कि अगर प्रयोग में सफलता मिली, तो यह दवा शरद ऋतु में बाजार में पहुंच सकेगा।