नागरिक संशोधन बिल को लेकर यहाँ मची खलबली, कहा अदा करना चाहता हूं वो

राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल 2019 दोपहर 12 बजे पेश किया गया संसदे में इसपर बहस जारी है उधर, सिंधी कम्युनिटी में इस बिल को लेकर खुशी की लहर है

महाराष्ट्र के जलगांव से एमएलसी रह चुके गुरुमुख जगवानी ने बोला कि हमारी पूरी सिंधी कम्युनिटी में इस निर्णय से खुशी की लहर है मैं इस बिल को लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का खास तौर पर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुमुख जगबानी खुद 1985 में अपने परिवार के साथ पाक के कराची से मुंबई माइग्रेट हुए थे उन्होंने ना सिर्फ खुद के लिए नागरिकता हासिल करने के लिए जद्दोजहद की बल्कि एमएलसी बनने के बाद पाक से माइग्रेट होकर हिंदुस्तान आए सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों को भी नागरिकता दिलवाने में अहम किरदार निभाई

अपने बयान में गुरुमुख जगबानी ने बोला कि पाक के सिंध प्रांत से बहुतांश लोक दस्तावेजों के साथ हिंदुस्तान आए थे, नियमों के मुताबिक उन्हें 5 से 7 वर्ष में नागरिकता मिल जाना चाहिए थी लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार ने इस ओर कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन जब हमने राजनाथ सिंह जी से मुलाकात की उसके बाद 20-25 वर्षों से नागरिकता के लिए तरस रहे लोगों को आखिरकार भाजपा सरकार से नागरिकता मिली अब जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं होंगे उन्हें भी इस बिल के तहत नागरिकता हासिल करने में सरलता होगी जलगांव से पूर्व MLC ने बोला कि पाक में माइनारटीज की हालत बहुत बेकार है लोग वहां खौफज़दा रहते हैं मेरा भाई जो वहां टेलीफोन डिपार्टमेंट में डिविजनल इंजीनियर था उसे दिन दहाड़े अगवा कर लिया गया था उसके बाद हमने फिरौती की रकम देकर उसे छुड़वाया था जबकि मेरे पिता वहां सिंध सरकार में तत्कालीन विधायक थे