अब घर बैठे इस आसान से तरीके से बनाए मूंगफली के लड्डू

विधि  इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में मावा डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें। जब मावा का रंग बदल जाए फिर इसमें मूंगफली पाउडर और काजू पाउडर डालकर चलाते हुए भूनें।

अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। फिर मावा के ठंडा होने पर इसमें बूरा और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और लड्डू बनाते जाएं। फिर एक प्लेट पर नारियल पाउडर डालकर इसमें लड्डुओं को रोल कर लें। आपके मावा मूंगफली के लड्डू तैयार हैं।

सामग्री मावा – 500 ग्राम मूंगफली का पाउडर – 1 कप नारियल पाउडर – 1/2 कप चीनी बूरा – 1 कप काजू पाउडर – 1/2 कप इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच

आपने मावा के लड्डू कई तरह के खाए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी मूंगफली के बने लड्डू खाएं हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मावा मूंगफली के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।