अभी – अभी चीन ने किया ये काम, अंतरिक्ष में भेजा…

ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से जी युआन-3 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) के अलावा दो अन्य सैटेलाइट लॉन्च किए गए हैं. चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नॉलॉजी कॉरपोरेशन ने कहा है .

 

ये तीनों सैटेलाइट पृथ्वी के तमाम अनछुए पहलुओं को सामने लाने में मददगार साबित होंगे. इससे चीन की आसमानी ताकत और वैज्ञानिक क्षमताएं और बढ़ेंगी.

इसी मिशन के तहत उसने तीन सैटेलाइट की लॉन्चिंग की. इन सैटेलाइट के जरिये पृथ्वी का अध्ययन करने के अलावा एक्स-रे लॉब्सटर आई से उन अनजाने अनछुए तथ्यों की तलाश करेगा जिस पर किसी की नजर नहीं गई है, साथ ही दुनिया के हर कोने से वाणिज्यिक डाटा भी इक_ा करेगा.

चीन खुद को विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में बेहद मजबूत करने में लगा हुआ है. अपने आधुनिकतम सैटेलाइट के जरिये चीन अब पूरी दुनिया पर नजर रखने और खासकर व्यापारिक और वाणिज्यिक डाटा इक_ा करने की कोशिश कर रहा है.