भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में यहाँ सामने आए 909 नये मामले

 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोनो वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8356 पहुंच गई है। जिसमें 7367 एक्टिव केस शामिल हैं। देश में कोरोना से अब तक 273 मौतें हुई हैं, जबकि 716 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

इंदौर शहर में अब तक 281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में ही इंदौर में 32 नये मामले सामने आये हैं. दिल्ली में रविवार को 166 नए केस सामने आए। कोरोना (COVID-19) के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच देश में लॉकडाउन के बढ़ने के पूरे आसार हैं।साथ्ज्ञ ही राजधानी भोपाल में शनिवार को 47 वर्षीय एक आईएएस अधिकारी और उनके 18 वर्षीय पुत्र सहित कोरोना के 12 नये मरीज मिले हैं. इसके बाद भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गयी.

प्रदेश में के इंदौर में 30, उज्जैन में 5, खरगोन में 2 एवं भोपाल, देवास एवं छिंदवाड़ा में 1-1 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात तक प्रदेश में कुल 532 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 281 कोरोना मरीज इंदौर में मिले हैं,