डीटीएच कंपनी की सुविधा से है ना खुश तो इस सरल तरीके की मदद से ले सकेंगे नई कंपनी की सुविधा

वर्तमान में आप डीटीएच के इस्तेमाल के लिए जिस कंपनी की सर्विस लेना चाहते हैं उसी कंपनी का सेटअप बॉक्स खरीदना होता है। कई बार तो छतरी भी उसी कंपनी की खरीदनी पड़ती है। कंपनियों के अपने-अपने सेटअप बॉक्स हैं और सर्विस बदलने के लिए नया सेटअप बॉक्स लेना आपकी मजबूरी है। लेकिन जल्द ही आपको इस मजबूरी से राहत मिल सकती है।

ट्राई ने यह भी कहा कि ये सेट-टॉप बॉक्स एक से ज्यादा डीटीएच ऑपरेटर्स को सपोर्ट करने वाले होने चाहिए। इसको आप थोड़ा बहुत ऐसे भी समझ सकते हैं कि जैसे मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी होता है। आपका नंबर वही रहता है लेकिन आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को बदल सकते हैं।

यदि ट्राई का सुझाव लागू होता है तो ग्राहकों को डीटीएच कंपनी बदलने के लिए नए सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही यूएसबी पोर्ट जैसी केबल भी नहीं खरीदनी होगी। वर्तमान में ग्राहकों को डीटीएच कंपनी बदलने के साथ में नया सेट-टॉप बॉक्स और यूएसबी केबल खरीदनी पड़ती है।