नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने ब्रेन डेड की अटकलों को झूठा साबित कर, सार्वजनिक कार्यकर्म में लिया हिस्सा

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जिंदा हैं या नहीं, गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं, या ब्रेन डेड हो चुके हैं? इन सभी सवालों पर से आज पर्दा उठ गया। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को लेकर सभी अटकलों पर उस वक्त विराम लग गया, जब करीब 20 दिन बाद वह किसी सार्वजनिक कार्यकर्म में पहली बार दिखाई दिए।

केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि किम अपनी बहन किम यो जोंग के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिखाई दिये। एजेंसी ने कहा, ‘विश्व के मेहनतकश लोगों के लिए एक मई को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर उर्वरों का उत्पादन करने वाली कंपनी शंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर द्वारा आयोजित समारोह में श्री किम शामिल हुए।’

रोडॉन्ग सिनमुन अखबार की तस्वीरों में किम जोंग उन को राजधानी प्योंगयांग के पास सेंचोन में शुक्रवार को एक उर्वरक कारखाने में एक समारोह में भाग लेते दिखाया गया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किम जोंग उन पहले की तरह ही फिट नजर आ रहे हैं और मुस्कुराते भी दिख रहे हैं।