16 वर्ष के नसीम को डेब्यू टेस्ट में नहीं मिला वॉर्नर का ये…

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट डेब्यू करने वाले पाक के 16 वर्ष के तेज गेंदबाज नसीम शाह पहला विकेट हासिल नहीं कर सके.

उन्होंने डेविड वॉर्नर को विकेट के पीछे कैच तो कराया लेकिन यह नो बॉल थी. रिप्ले में साफ दिखा कि नसीम का पैर क्रीज से बहुत ज्यादा बाहर था. इस युवा तेज गेंदबाज का यह सातवां ओवर था. इसमें उन्होंने तीन नो बॉल फेंकी. हालांकि, हैरानी की बात है कि तीनों को फील्ड अंपायर नोटिस नहीं कर पाए. गुरुवार को टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद रिजवान नो बॉल पर ही आउट करार दिए गए थे. इस पर टकराव भी हुआ.

बदकिस्मत रहे नसीम
डेविड वॉर्नर 92 गेंद पर 56 रन बना चुके थे. नसीम सातवां ओवर लेकर सामने थे. इसकी आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने फ्लैश शॉट खेला. गेंद ने बाहरी किनारा लिया  विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में समा गई. वॉर्नर को अंपायर ने नो बॉल चेक के लिए रोका. रिप्ले में साफ दिखा कि नसीम का पैर बॉलिंग क्रीज के बहुत ज्यादा बाहर था. वॉर्नर बच गए. उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाते हुए शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 के मुताबिक, नसीम ने सातवें ओवर में कुल तीन नो बॉल फेंकीं. लेकिन, मैदानी अंपायर इन्हें नहीं देख सके.

अनुभवहीनता साफ दिखी
नसीम की जिस गेंद पर वॉर्नर आउट हुए, उसकी गति 144 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. इसके पहले दूसरे ओपनर जोए बर्न्स की कोहनी पर भी नसीम की तेज गेंद लगी. हालांकि, वो विकेट हासिल नहीं कर सके. पिछले हफ्ते जब नसीम ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे तब उनकी माताजी का निधन हो गया था. हालांकि, इस गम को वो जज्ब कर गए  स्वदेश नहीं लौटे. नसीम के मुताबिक, वो अपनी अम्मी का सपना पूरा करना चाहते थे.

उनकी मां चाहती थीं कि नसीम पाक की जर्सी में खेलें. पहले टेस्ट में नो बॉल को लेकर टकराव हो रहा है. पाक की पहली पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी. इसके बाद नसीम  इमरान ने भी कई नो बॉल कीं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर को फील्ड अंपायर ने नोटिस नहीं किया.