इस देश में नहीं कम हो रहा कोरोना, संक्रमितों की संख्या पहुची…

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि सात नये मामलों में से चार बाहर से आए लोगों के है। चीन में बाहर से आए कुल 17०4 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  चीन के जिलिन प्रांत से दो जबकि शंघाई से कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है।

 

आपको बता दें कि ऐसे में चीन में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब 82,954 हो गयी है जबकि इस बीमारी से अब तक 4634 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 78238 मरीज ठीक भी हुए हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का महासंकट चीन के वुहान से ही निकल कर फैला है. आपको बता दें कि चीन में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सात नए मामले सामने आये है और इसी दौरान 11 मरीज ठीक हुए है। देश में गत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है।