पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लॉकडाउन के आखरी दिन नहीं दिखा कोई बदलाव, जानिये आज का रेट

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण पेट्रोल-डीजल की खपत कम हो पा रही है। यही वजह है कि ईंधन की कीमतों बदलाव नहीं हो रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज (17 मई) कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 76.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 75.54 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।