निर्भया केस : गुनहगारों ने चली ये बड़ी चाल, अब इस वजह से टल जाएगी फांसी

नए डेथ वारंट के अनुसार, 3 मार्च सुबह 6 बजे चारों गुनहगारों को फांसी होनी है। चारों में अपराधियों में तीन अपराधी अपने कानूनी ऑप्शनों का प्रयोग कर चुके हैं.

 

जबकि चौथे अपराधी पवन गुप्ता के पास अभी कानूनी ऑप्शन बचे हैं। ऐसे में एक तरफ तो अपराधी कानूनी रास्तों से बचने के लिए एढ़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्होंने अब दूसरे ऑप्शनों पर काम करना शुरू कर दिया है।

कानूनी ऑप्शनों की बात करें तो पवन गुप्ता के पास फिलहाल 3 ऑप्शन मौजूद हैं। इसमें पहला ऑप्शन है क्यूरेटिव पिटिशन का। इस ऑप्शन के खारिज होने पर पवन प्रेसिडेंट को दया याचिका भेज सकता है।

निर्भया केस में प्रतिदिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। चारों अपराधियों के विरूद्ध जारी हुए तीसरे डेथ वारंट के बाद भी अपराधी निरंतर फांसी से बचने के लिए नए दांव-पेच चल रहे हैं।