निर्भया केस : गुनहगारों की फांसी को लेकर मोदी सरकार ने किया ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

इस पर अदालत के 3 जजों की बेंच मंगलवार को सुनवाई करेगी। इस बेंच की अध्यक्षता जज आर. भानुमति करेंगी। जज भानुमति के अलावा जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस नवीन सिन्हा इस बेंच के सदस्य हैं।

 

आपको बता दें कि निर्भया के चारों अपराधियों को भिन्न-भिन्न फांसी वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका खारिज हो चुकी है।
इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। निर्भया के चारों अपराधियों को 3 मार्च को फांसी होना है। अदालत ने तीसरी बार डेथ वारंट जारी कर तीन मार्च की तारीख मुकर्रर की है । ऐसे में हर किसी की नजर अदालत के फैसले पर टिकी है।

निर्भया केस में मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है। चारों अपराधियों की भिन्न-भिन्न फांसी को लेकर गृह मंत्रालय की याचिका पर अदालत में सुनवाई होनी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अदालत में एक याचिका दायर कर मांग की है कि निर्भया मामले के अपराधियों को भिन्न-भिन्न फांसी दिए जाने का निर्देश दिया जाए।