निर्भया केस : फांसी से बचाने के लिए वकील ने गुनहगारों बताया…जानकर मचा हडकंप

अदालत ने वकील एपी सिंह की ऑफिसियल डॉक्यूमेंट / फ़ाइल देखने की मांग ठुकराई। इसके बाद निर्भया केस में दोषी विनय के वकील ने फांसी टालने के लिए नया पैंतरा इस्तेमाल किया, एपी सिंह ने कहा, ‘विनय शर्मा की मानसिक स्थिति सही नहीं है.

 

मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की वजह से विनय मैनटल ट्रॉमा से गुज़र रहा है, इसलिए उसको फांसी नहीं दी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने फ़ाइल देखी है। दया याचिका खारिज करने की सिफारिश पर एलजी , गृह मंत्री, दिल्ली सरकार के हस्ताक्षर है।

निर्भया मामले के दोषी विनय शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई हुई। विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर हुई।

अपराधी के वकील एपी सिंह ने आरोप लगाया कि ऑफिशियल फाइल पर एलजी और दिल्ली के होम मिनिस्टर के हस्ताक्षर तक नहीं है। मुझे भी दया याचिका खारिज होने की सूचना वाट्सएप्प से मिली।