लंदन न्यायालय के सामने नीरव मोदी ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा :’भारत भेजा गया तो कर लूंगा…’

पंजाब नेशनल बैंक से घोटाला करके भागा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन न्यायालय के सामने एक चौकाने वाला बयान दिया है. लंदन की कारागार में सजा काट रहे नीरव मोदी ने बोला कि अगर मुझे हिंदुस्तान को सौंपा गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नीरव मोदी की जमानत याचिका यूके की न्यायालय ने पांचवी बार खारिज कर दी है. नीरव ने हिंदुस्तान में प्रत्यर्पन न करने के लिए जमानत याचिका खारिज कर दी है.

जेल में तीन बार पीटा गया

जमानत के लिए दलील देते हुए नीरव मोदी के एडवोकेट ने न्यायालय में दलील दी कि नीरव मोदी को कारागार में तीन बार पीटा गया है. नीरव के एडवोकेट ने न्यायालय में दलील देते हुए बोला कि दरअसल मीडिया में नीरव को हीरा कारोबारी बताने की वजह से नीरव पर कारागार में हमले आगे भी होते रहेंगे. नीरव के एडवोकेट के मुताबिक इससे पहले नीरव को अप्रैल में कारागार के अंदर पीटी गया, जबकि इस बार तो कारागार के कैदियों ने ही उनके सेल में आकर उन्हें लात-घूंसों से पीटा. लेकिन न्यायालय ने इन दलीलों को दरकिनार करते हुए नीरव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी का मामला

दरअसल नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक से जुड़े करीब दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी  धनशोधन मुद्दे में हिंदुस्तान को प्रत्यर्पित किए जाने के विरूद्ध लंदन में मुकदमा लड़ रहा है. नीरव का बोलना है कि मुझे संदेह है कि अगर मुझे हिंदुस्तान प्रत्यर्पित कर दिया गया तो वहां मुझे न्याय नहीं मिलेगा. इसलिए अगर मुझे हिंदुस्तान प्रत्यर्पित किये जाने का आदेश आएगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.

19 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

नीरव मोदी की गिरफ्तारी 19 मार्च को हुई थी. उसके बाद से वो दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ कारागार में है. हिंदुस्तान सरकार के अनुरोध पर स्कॉटलैंड यार्ड ने प्रत्यर्पण वारंट की तामील करते हुए उसे हिरासत में लिया था .