कोरोना के रोकथाम को लेकर उत्तराखंड में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जारी हुई ये गाइडलाइन

इसके साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गैरसैंण को कमीश्नरी मंडल के फैसले को स्थगित कर दिया है। कैबिनेट में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को भी मंजूरी मिली है।

लड़कियों के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा। एक किट की कीमत साढ़े तीन हजार रुपये होगी। इसमे बदाम गिरी, छुहारे, कंबल, शॉल, तोलिया, सैनिटरी नैपकिन, नेल कटर, साबुन, तमाम शिशु के कपड़ेगर्भवती और बच्चा हर जरुरत की सामग्री सीजन के अनुसार दी जाएगी। जुड़वा बच्चें होने पर उसे जोड़ा जाएगा।

शासकीय प्रवक्ता ने बतया कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में तीन साल में भवन निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का काम को पूरा किया जाएगा। कुल 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा।इसमें 50 प्रतिशत मनरेगा और 25 राज्य और 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्रोत से वहन होगा।

मंत्रिमंडल में प्रदेश के तीन जनपदों में स्कूल को 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसमें देहरादून जिले के चकराता,कालसी क्षेत्रों को छोड़कर शेष जिले,संपूर्ण हरिद्वार जिला,नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र और नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में 30 अप्रैल तक कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने पर फैसला लिया गया। इस निर्णय में बोर्ड परीक्षा 10 वीं और बारहवीं के स्कूल चालू रहेंगे।

शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक समाप्ति के बाद शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने ब्रीफिंग की।

मंत्री ने बताया कि कोविड के संक्रमण को देखते हुए देहरादून निगम क्षेत्र में रात 10 से सुबह पांच बजे तक रात्रि लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी। आवश्यक कार्यो के लिए पहले की तरह छूट जारी रहेगी।

तीरथ मंत्रिमंडल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के रोकथाम को लेकर राजधानी देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू (रात्रि लॉकडाउन) लागू करने का निर्णय लिया है।

इसके साथ प्रदेश के तीन जिलों में कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के स्कूल (दसवीं और बारहवी बोर्ड को छोड़कर ) 30 अप्रैल तक बंद रखने के फैसले के साथ ही गैरसैंण कमिश्ननरी बनाने के त्रिवेन्द्र सरकार के फैसले को वापस लिया है।