निया शर्मा से भिड़ी देवोलीना, अब मांगी एक-दूसरे से माफी, जाने पूरा मामला

इसके बाद दोनों के बीच खूब बहस हुई. हालांकि ट्विटर वॉर के बाद अब दोनो ने मांफी मांगी है. निया ने पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मेरी मां, भाई और रवि ने मुझे बताया कि मैंने जो किया वो सही नहीं था और मुझे लगता है कि 3 क्लोज लोग कभी गलत नहीं हो सकते थे तो देवोलीना शायद मैंने अपनी लाइन क्रॉस कर दी. मुझे माफ कर दो. आशा है कि तुम सब भूल जाओगी.

निया की माफी को एक्सेप्ट करते हुए देवोलीना ने निया के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, हाय निया शर्मा कोई बात नहीं. मुझे भी माफ कर दो अगर मैंने तुम्हें हर्ट कर दिया हो. अपनी मां, भाई और रवि को मेरा प्यार देना. सेफ रहें और अपना ध्यान रखें.

खैर अब दोनों के माफी मांगने के बाद दोनों की ये लड़ाई तो खत्म हुई, लेकिन पर्ल का मुद्दा अभी भी जारी है. पर्ल न्यायिक हिरासत में हैं. फिलहाल पर्ल, वालीव पुलिस स्टेशन में बंद हैं. वैसे बता दें कि अब तक दिव्या खोसला कुमार, एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, हिना खान समेत कई सेलेब्स ने पर्ल को सपोर्ट किया है.

इसके बाद निया ने देवोलीना के पोस्ट पर रिएक्ट किया था. निया ने लिखा था, ‘दीदी को कोई बता दो धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते क्योंकि अभी भी महामारी है. इसके अलावा दीदी को बोलो की डांसिंग रील्स बनाने से पहले डांस प्रैक्टिस जरूर कर लें क्योंकि उन्हें लगता है कि वह काफी अच्छी लग रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.’

नागिन 3(Naagin 3) फेम एक्टर पर्ल वी पुरी(Pearl V Puri) कुछ दिनों पहले ही एक बच्ची के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कई ने एक्टर को सपोर्ट किया है तो कुछ उन्हें आरोपी ही मान रहे हैं.

इसी बीच निया शर्मा(Nia Sharma) और देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee) के बीच एक्टर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो गई.

दरअसल, देवोलीना ने उन सेलेब्स की क्लास लगाई जो पर्ल को सपोर्ट कर रहे थे. देवोलीना ने लिखा था कि सोशल मीडिया पोस्ट उसे नहीं बचा पाएंगे और उन्हें भूख हड़ताल पर बैठ जाना चाहिए या कैंडल मार्च निकालना चाहिए.