नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 SE हुआ लॉन्च , जाने दमदार फीचर

वीवो के पार्टनर ब्रैंड आईकू (iQOO) ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 SE लॉन्च किया है। यह कंपनी की नियो 6 सीरीज का दूसरा फोन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जो सेगमेंट का सबसे तेज प्रोसेसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी कैमरा, 4700mAh और 80W जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल

स्मार्टफोन में 6.62-इंच का फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट भी है। फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो Adreno 650 जीपीयू के साथ आता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 4700mAh की बैटरी भी है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी डिवाइस के साथ चार्जर देगी।