भारत में बना कोरोना का नया रिकॉर्ड, मरीजो की संख्या…पार

देश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

 

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय केस हैं। सक्रिय केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कुल 10,03,299 सक्रिय केस हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

वहीं रही देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 43,96,399 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, 20 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6,43,92,594 जा चुके हैं, जिनमें से 7,31,534 की टेस्टिंग कल की गई।

सोमवार को स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 54,87,581 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में देश में रिकाॅर्ड 86,961 नए केस सामने आए। वहीं इस दौरान 1,130 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार देश कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 87,882 हो गई है।

भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 86 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।