नए लुक के साथ लांच हुई Sonet Facelift SUV, जाने कीमत और फीचर

कंपनी ने इन दोनों धाकड़ एसयूवीज की बुकिंग्स भी लेनी शुरू कर दी है। 2021 Kia Seltos की शुरुआती कीमत 9,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है तो वहीं 2021 Kia Sonet की शुरूआती कीमत 6,79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Kia ने नई Seltos और Sonet SUV में पैडल शिफ्टर्स पेश किए हैं। Sonet SUV के बाद अब iMT तकनीक Seltos में भी ऑफर की जाएगी। आपक बता दें कि iMT से लैस सेल्टॉस 1.5 Petrol HTK+ वेरिएंट में अवेलेबल है।

Kia ने नई सेल्टॉस का एक और प्रीमियम वेरिएंट पेश किया है जो 1.4T-GDI Petrol GTX (O) में मिलेगा। नई सॉनेट की बात करें तो इसमें HTX ट्रिम ऑटोमैटोक ऑप्शन में मिलेगा जिसमें HTX 7DCT (1.0T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5 डीजल) शामिल है।

Kia India ने भारत में 2021 Seltos और 2021 Sonet SUV का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही भारत में बिकने वाले कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल्स हैं जिनकी जबरदस्त डिमांड है साथ ही साथ इनमें बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं .

जो इस कार में ड्राइव करने के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं। इन दोनों ही नए मॉडल्स में कंपनी ने कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है इसके साथ ही दोनों कारों के टॉप मॉडल्स में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स को लोअर वेरिएंट्स में भी शामिल किया गया है।