नए अवतार में जल्द लांच होगी Maruti Suzuki Alto, जाने क्या होगी खासियत

मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो को भारत में कंपनी 796cc इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा जापान में इस कार में कंपनी ने 660cc का पेट्रोल इंजन का यूज किया है.

ऑल्टो का इंजन 48 bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी यूज किया जा सकता है, जिससे इसकी माइलेज को बढ़िया किया जा सके.

मारुति सुजुकी की ओर से इस नई ऑल्टो के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दी गई हैं, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इससे पहले ये वैगनआर और एस-प्रेसो में देखा जा चुका है. कार की चौड़ाई 1475mm, लंबाई 3395mm और ऊंचाई 1500mm हो सकती है. नई ऑल्टो में 2465mm का व्हीलबेस दिया जा सकता है. ये कार वजन में हल्की होगी जिसकी वजह से बेहतर प्रदर्शन करेगी.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर कार Alto को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. ये नई ऑल्टो अगले साल मार्केट में एंट्री कर सकती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अभी इस नई मारुती सुजुकी ऑल्टो पर काम कर रही है, इसकी एक फोटो भी सामने आई है. जिससे इसके बारे में डिटेल्स सामने आईं हैं. आइए जानते हैं कार का डिजाइन और फीचर्स.