भारत में लॉन्च हुई नई Honda City , जानिए ये है कीमत

नई सिटी का पेट्रोल वेरिएंट VCT के साथ नए 1.5 लीटर i-VTEC DOHC BS6 पेट्रोल इंजन से लैस है.जोकि 121PS की पावर और 145NM का टॉर्क प्रदान करता है.

 

यह इंजन नये 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नए 7 स्‍पीड सीवीटी (Continuously Variable Transmission) के साथ आता है, जो क्रमश: 17.8 किमी प्रति लीटर और 18.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है.

इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष और निदेशक, विपणन एवं बिक्री, राजेश गोयल ने कहा कि “हमारा लक्ष्‍य ग्राहकों के लिए एक बेहतर सेडान कार बनाना है.

सेडान सेगमेंट में City कार ने हमेशा मजबूत ब्रांड इक्विटी हासिल की है. नई 5th जनरेशन सेडान कार City के साथ, हमने इंटेलीजेंट, कॉन्‍फीडेंट और सुरक्षित उपस्थिति को और बढ़ाया है. इस कार में स्टाइल, सेफ्टी, कनेक्टीविटी और बेस्ट इन क्लास फीचर्स दिए है.

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी 5th जनरेशन सेडान कार City को लॉन्च कर दिया है. नई City पेट्रोल और डीजल इंजन में आई है. इसके अलावा इस नई कार में बड़े बदलाव किये गये हैं. इस कार को ASEAN N-CAP 5 स्टार रेटिंग मिली है.