दिल्ली चुनाव : केजरीवाल ने जारी किया ये वीडियो, इस नेता को बताया खलनायक

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी शुरू हो गया है.

 

इसी बीच दिल्ली बीजेपी (BJP) के ट्विटर हैंडल से एक अजीबोगरीब वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को ‘आम आदमी पार्टी का खलनायक’ बताया गया है. बीजेपी ने अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘नायक’ के कुछ हिस्सों को फोटो शॉप पर एडिट करते हुए ट्वीट किया है.

खास बात यह है कि भाजपा ने ‘नायक’ फिल्म के एडिटेड उस हिस्से को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली में हुई हिंसा से जोड़ा है. बीजेपी ने फिल्म के उस हिस्से को ट्वीट किया है, जिसमें अनिल कपूर, अमरीश पुरी का इंटरव्यू लेते हैं.

वीडियो में अमरीश पुरी के चेहरे की जगह पर अरविंद केजरीवाल का फेस जोड़ा गया है. साथ ही फिल्म के अन्य कैरेक्टर्स की जगह पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के चेहरे को दिखाया गया है.