नया चैंलेंज ट्रेंड: दुनिया भर की महिलाओं को दिवाना बना रखा PurpleShampoo, इस लड़की ने लिया चैंलेंज

इंटरनेट (Internet) पर आए दिन कोई न कोई नया चैंलेंज ट्रेंड (Challenge Trend) छाया रहता है. इनके जरिए लोग अपने जानने वालों को कुछ नया करने की चुनौती देते हैं. इस चुनौती को फिर आगे बढ़ाया जाता है. इन दिनों इंटरनेट पर #PurpleShampoo ने दुनिया भर की महिलाओं को दिवाना बना रखा है. टिक टॉक (TikTok) पर तो #PurpleShampoo इस्तेमाल करने के वीडियो (TikTok Video) धूम मचा रहे हैं.


टिक टॉक पर #PurpleShampoo करने वाले यह दावा कर रहे हैं कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल बैगनी कलर के हो जाएंगे. लेकिन इसमें भी शर्तें लागू हैं. #PurpleShampoo करने वालों के साथ शर्त ये है कि उनके बालों का रंग पहले से ही भूरा या हल्का हो तभी यह ट्रिक काम करेगी.

टिक टॉक पर #PurpleShampoo के वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. इन वीडियो में देखा जा सकता है जिस तरह महिलाएं #PurpleShampoo की बोलते अपने बालों पर मल रहीं हैं. इसके बाद वो इन्हें बैगनी रंग में रंगता हुआ देखना चाहती हैं.
शायद इन्हें पता नहीं है कि #PurpleShampoo का इस्तेमाल हेयर डाय की तरह करना ठीक नहीं है.
भूरे रंग का असर कम करने के लिए ही #PurpleShampoo का इस्तेमाल किया जा सकता है.

#PurpleShampoo से बालों पर रंगों की वजह से आए पीलेपन को भी हल्का किया जा सकता है.

हालांकि ये भी जरूरी नहीं कि #PurpleShampoo को सूखे बालों पर रगड़ा जाए. इसे किसी भी अन्य सामान्य शैम्पू की तरह नहाते वक्त लगाया जा सकता है.

आप भी #PurpleShampoo इस्तेमाल कर इस चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं.