उत्तर प्रदेश में संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड टूटा

भारत में वैक्सीनेशन शुरू हुए सोमवार को 117 दिन पूरे हो गए. अब तक देश में 17.70 करोड़ लोगों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगाया जा चुका है. सरकार के मुताबिक, बुधवार रात 8 बजे तक देश में 17,70,85,371 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 18 से 44 साल के 34,66,895 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.

उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,125 नए मामले सामने आए. रिकॉर्ड 329 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 15,63,337 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 16,369 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,06,615 मरीजों का इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम आए, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी घटी और मौतों की संख्या भी, लेकिन वहां फिर 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.