नेपाल ने पास किया नया नक्शा, अब होने जा रहा…

भारत ने इस नक्शे के विरोध में कड़ा एतराज जताया है. वहीं नेपाल के नए नक्शे को लेकर सरकार के संविधान संशोधन का विरोध कर रही नेपाल की एक महिला सांसद सरिता गिरी को सदन में बोलने तक नहीं दिया गया है.

 

उन्हें सदन से बाहर निकलने पर मजबूर किया गया. संसद से बाहर आकर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया. गिरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि नेपाल में जो बर्ताव उनके साथ किया जा रहा है.

उससे नेपाल की हालत बांग्लादेश जैसी हो सकती है. सरिता गिरि शुरुआत से ही नेपाल सरकार के इस कदम का खुलकर विरोध कर रही हैं. सांसद ने खुलेआम संविधान संशोधन का विरोध किया था.

नेपाल सरकार ने नया राजनीतिक नक्शे  से जुड़ा बिल सर्वसम्मति से संसद में पास करा लिया है. अब बिल पास हो जाने के बाद नेपाल सरकार संशोधन में संशोधन करेगा और लिपुलेख, कालापानी और लिम्प्यूधारा  को राजनीतिक दावों के साथ अपना बता पाएगा. बिल नेपाल की कानून मंत्री डॉ. शिवमाया तुम्बाड ने प्रतिनिधि सभा में पेश किया था. इस बिल के समर्थन में 258 वोट समर्थन में पड़े.