नेपाल को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, 21 लोग हुए लापता

नेपाल (Nepal) में प्रकृतिक आपदा का कोप जारी है। नेपाल में 24 घंटे के भीतर हुए भूस्खलन (Landslide) और भूकंप (Earthquake) के डबल अटैक से देशवासी सहमे हुए हैं। एक तरफ जहां पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) का झटका आया।

महारजन ने कहा, घटना में पास की एक पहाड़ी में भी दरार आ गई है और उस पहाड़ी के तराई में 25 घर स्थित हैं। उन्होंने कहा, एक अन्य भूस्खलन के जोखिम को देखते हुए हमने लोगों को नजदीकी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है और वे टेंट में रह रहे हैं।

जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपालचौक के पुलिस अधीक्षक प्रजवोल महारजन ने बताया कि मारे गए 18 लोगों में 11 बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है।

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में भूस्खलन में करीब 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य लापता होने की सूचना मिली है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

प्रभावित क्षेत्र में तलाशी और बचाव अभियान जारी है। जिले की जुगल ग्रामीण नगरपालिका में शुक्रवार को हुए भूस्खलन से लिडी गांव में 37 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।