नेपाल ने उठाया ये बड़ा कदम , करने जा रहा ये काम

नेपाल की ओली सरकार भारत से सभी प्रकार के द्विपक्षीय संबंधों को तहस नहस करना चाहती है. संसद में नागरिकता कानून का नेपाली कांग्रेस के सांसद जीतेंद्र देव विरोध किया.

 

उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट सरकार की सोची समझी रणनीति करार देते हुए आरोप लगाया कि ओली सरकार कम्युनिस्ट पार्टी भारत से साथ संबंध खत्म कर देश को चीन की झोली में डालने को बेताब दिखाई दे रही है.

उन्होंने इस नागरिकता कानून से देश में गम्भीर राजनीतिक दुर्घटना होने का दावा भी किया है.भारत के साथ सभी प्रकार के द्विपक्षीय संबंध को तहस-नहस करने पर तुली नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार ने अपने विवादास्पद नागरिकता संबंधी कानून को आज संसद की निचली सदन प्रतिनिधि सभा में पेश कर दिया है.

नेपाल (Nepal)में शादी करके आने वाली भारतीय महिलाओं को राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक कानूनी अधिकार से वंचित करने के उद्देश्य से नया नागरिकता कानून बनाने जा रही है वहां की सरकार.