भारत के खिलाफ नेपाल ने तैनात किए 1 हजार जवान, कहा अब तो…

भारत आक्रामक रुख के बाद चीन ने अपनी सेना की पीछे हटा लिया. अब ताजा खबरें चीन की नई साजिश की ओर इशारा कर रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक चीन सेना यानी पीएलए के सैनिक LAC के पार लिपुलेख इलाके में देखे गए हैं.

भारत चीन के बीच मई से भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है. 45 साल बाद वहां 15 जून को बॉर्डर पर हिंसा हुई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए वहीं चीन के भी 40 जवान मारे जाने की खबर सामने आई थी.

अब इस इलाके में चीन की सेना की मौजूदगी से सवाल उठने लगे हैं. इस इलाके में एलएसी के पास एक हजार से अधिक सैनिकों की तैनाती की मौजूदगी दिखी है. लिपुलेख इलाका भारत, नेपाल चीन की सीमाओं को मिलाने वाली जगह है.भारत के खिलाफ लागातार बयानवाजी

करने वाला नेपाल अब चीन के साथ मिलकर कोई नई चाल चलने की फिराक में है. नेपाल लगातार भारत के इलाके लिपुलेख पर अपना दावा करता रहता है.