नेपाल में आया ये बड़ा संकट, चारो तरफ मची हलचल

आपको बता दें कि नेपाल की सत्ताधारी पार्टी में दहल के नेतृत्व वाले गुट ने ओली के इस्तीफे की मांग की है। इससे पहले प्रधानमंत्री ओली नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मिलने शीतल निवास पहुंचे.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एनसीपी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक हुई जिसमें स्टैंडिंग कमिटी के 18 सदस्यों में से 17 ने ओली के इस्तीफे की मांग की।

गौरतलब है कि वहीँ इस बैठक में वरिष्ठ नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड, माधव नेपाल, झालानाथ खनल, बामदेव गौतम ने विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री ओली की असफलता का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी।

नेपाल की केपी ओली सरकार ने गुरुवार को बजट सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री ओली के बालूवतार स्थित सरकारी निवास में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच आंतरिक तौर पर चल रहे विवाद के बीच लिया गया है।