भारत के खिलाफ नेपाल ने शुरू किया ये काम, लोग हो जाए तैयार

सरकार ने इस प्रतिबंध को जारी रखने का निर्देश दिया था. लेकिन जब दर्शकों ने केबल ऑपरेटर पर दबाव बनाया उनके दफ्तर को ही बन्द करने की धमकी मिलने लगी तो सरकार के निर्देश के बावजूद केबल ऑपरेटरों ने भारतीय चैनलों को फिर से दिखाना शुरू कर दिया है.

 

मजबूर होकर सभी केबल आपरेटर ने आज सुबह से भारतीय न्यूज चैनलों के प्रसारण को फिर से सुचारू कर दिया है. नेपाल की आन्तरिक राजनीति में चिनियां राजदूत के हस्तक्षेप वाली खबर भारतीय न्यूज चैनलों पर लगातार चलाने के बाद सरकार के दबाव में केबल ऑपरेटरों ने दूरदर्शन के अलावा सभी प्राइवेट न्यूज चैनलों के प्रसारण को रोक दिया था.

अभी दो दिन पहले ही नेपाल सरकार के सूचना तथा संचार मंत्री युवराज खतिवडा ने देश के तमाम केबल अपरेटर को भारतीय न्यूज चैनलों के प्रसारण पर लगे प्रतिबंध को जारी रखने को कहा था. लेकिन नेपाल की आम जनता ने केबल अपरेटर के इस फैसले का जबरदस्त विरोध किया.

नेपाल में भारतीय चैनलों पर लगे प्रतिबंध को आखिर दर्शकों के दवाब के बाद केबल ऑपरेटरों ने हटा लिया है. नेपाल सरकार के आदेश के खिलाफ दर्शक खुलकर सामने आ गए थे.