नीम का प्रयोग करने से शरीर को मिलता है ये लाभ, दूर भागती है ये बिमारी

कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ व बारिश के चलते कई संक्रामक बीमारियों का संकट गहरा रहा है. इस मौसम में बैक्टीरिया और वायरस से होने वाले रोगों का संक्रमण तेजी से फैलता है.

 

इनमें स्किन डिजीज, फंगल व बैक्टीरियल इंफेक्शन की बीमारियां हर आयु के लोगों को घेरती हैं. नीम को संस्कृत में ‘अरिष्ट’ बोला जाता है. मतलब श्रेष्ठ, पूर्ण व कभी न समाप्त होने वाला.

हर स्थान सरलता से मिलने वाले नीम के पेड़ का हर भाग औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है. स्कीन की अधिसंख्य बीमारियों से निजात पाने में नीम की पत्तियां, छाल, व निमौरी का प्रयोग भिन्न-भिन्न तरह से होता है.

कोरोना संक्रमण का पुख्ता इलाज अभी नहीं मिला लेकिन इन दिनों ढेर सारे औषधीय पौधों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है. इन्हीं में से एक है नीम, जो हमारे लिए कई तरह से लाभकारी साबित हो रही है.