सामने आया Pulsar का नया लुक, जानिए फीचर से लेकर कीमत

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj Pulsar NS200 में 199.5cc का 4 – स्ट्रॉक, SOHC 4-वेल्व, लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BS6 FI DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 9750 Rpm पर 24 Hp की पावर और 8000 Rpm पर 18.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

 

 कीमत की बात की जाए तो वर्तमान में Bajaj Pulsar NS200 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,29,722 रुपये है। अगर नए कलर वेरिएंट की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है तो उसकी कीमत भी पहले वाले मॉडल के समान ही होगी अगर मुकाबले की बात की जाए तो भारत में Bajaj Pulsar NS200 का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V से होता है।

Bajaj ने हाल ही में Bajaj Pulsar NS200 की वीडियो रिलीज की है। इससे पता चल रहा है कि Bajaj Pulsar NS200 में नई कलर स्कीम में आ रही है। बाइक रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर स्कीम में है।

बाइक के बॉडी पैनल्स रेड कलर में हैं, इंजन ब्लैक आउट है और एलॉय व्हील व्हाइट हैं। फिलहाल नई कलर स्कीम मार्केट में पेश नहीं की गई है और पेश होने के बाद इसके वेरिएंट और कीमत की जानकारी मिलेगा।