महाराष्ट्र की मिली जुली गठबंधन सरकार पर नड्डा ने बोला हमला, कहा:’राजनीतिक लाभ पाने के लिए…’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने महाराष्ट्र की शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (Shivsena-NCP-Congress Alliance) की गठबंधन सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि ये गठबंधन कुर्सी के लिए की गई गठबंधन की सरकार है.

उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना के साथ इन दोनों ही पार्टियों का गठबंधन अवास्तविक अप्राकृतिक है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि ये गठबंधन की सरकार लोगों का हित सोचकर बनाई गई सरकार नहीं है बल्कि कुर्सी राजनीतिक लाभ पाने के लिए बनाई गई सरकार है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह उनके ऊपर है कि वे कैसे सरकार चलाते हैं लेकिन शिवाजी महाराज वीर सावरकर का अनादर करने की घटनाओं की संख्या बढ़ जाएगी यहां के राजा महज एक दर्शक बनकर रह जाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब विचारों की बात आती है तो हमारी पार्टी ने अपना पाला नहीं बदला है पार्टी एक ही स्टैंड पर है चाहे कोई भी परिस्थिति हो. उन्गोंने कहा कि अन्य पार्टियां परिस्थिति के अनुसार अपने विचारों में परिवर्तन कर लेती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं लेकिन ‘सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास’ के लिए प्रतिबद्ध हैं.