खुखशबरी: लोन लेना होगा सस्ता, इस बैंक ने दरों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर कर दी अपलोड

प्राइवेट क्षेत्र के बड़े एचडीएफसी बैंक ने विभिन्न अवधि के लिए अपने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दरें 7 नवंबर यानी आज से लागू हो गई हैं। बैंक ने दरों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके बाद बैंक का होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा। एमसीएलआर घटने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम EMI देनी पड़ती है।

एचडीएफसी बैंक ने छह माह के एमसीएलआर में पांच बीपीएस यानी 0.05 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 8.1 फीसदी कर दिया है। बैंक ने दो साल और तीन साल के एमसीएलआर को कम किया है। एक साल के एमसीएलआर में भी 0.5 फीसदी की कटौती की गई है। ये घटकर 8.3 फीसदी पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बैंक ने ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इससे पहले बैंक ने अगस्त माह में एमसीएलआर में बदलाव किया था। तब इसने सभी अवधि के एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कमी की थी।