मुंबई ने किया ये बड़ा बदलाव, यहाँ लगाए महिलाओं वाले स्टिकर

महाराष्ट्र टूरिज्म मिनिस्टर आदित्य ठाकरे ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि अगर आप दादर की तरफ से जाएं तो कुछ ऐसा देखेंगे जिससे आपको गर्व होगा.

 

बता दें कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने ट्रैफिक लाइट्स से मेल स्टिक फीगर्स हो हटाकर उनपर महिलाओं वाली फीगर्स लगाई हैं. साथ ही दादर इलाके के 120 साइन बोर्ड्स पर भी पुरुष की जगह महिलाओं वाली स्टिक फीगर्स लगाई गई हैं.

मुंबई की कुछ ट्रैफिक लाइट्स को बदलकर लैंगिक समानता वाला बनाया है.’ सिग्नल की रेड और ग्रीन लाइट्स के स्टिक फीगर्स को बदला गया है.

देश में इस पहल की काफी तारीफ हो रही थी. अब वैश्विक स्तर पर संयुक्त राष्ट्र ने भी इसको सराहा है. यूनाइटेड नेशन वुमन ने भी इस मुहिम की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘लीजिए एक अच्छी खबर है.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ट्रैफिक लाइट में हुए बदलाव की वैश्विक स्तर पर तारीफ हो रही है. वहां जेंडर इक्वलिटी दर्शाने के लिए ट्रैफिक लाइट्स में महिलाओं के रूप वाली स्टिक फीगर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें स्टिक फीगर को ट्राइएंगल वाली ड्रेस पहनाई गई है.