मोटो रेजर की पहली सेल का भारतीय मार्किट में इस दिन होगा आयोजन

मोटो रेजर की पहली सेल 6 मई को आयोजित की जाएगी. इससे पहले कम्पनी ने इस फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया था.मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर की भारत में कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है. मोटोरोला इस फोन को शानदार डिस्प्ले डिजाइन के साथ लेकर आई है और यह हर मामले में फर्स्ट जेनरेशन मोटो रेजर से अलग है. मोटो रेजर 2019 में दो स्क्रीन्स दी गई हैं.

फ्लैक्सिबल OLED इंटरनल डिस्प्ले 21:9 सिनेमाविजन आस्पेक्ट रेशियो पर काम करती है. फोन को फोल्ड करने के बाद बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन देखी जा सकती है जिसे खास तौर पर नोटिफिकेशन्स के लिए दिया गया है. फोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही मिलेगा.