आज से शुरू हुई मां वैष्णो देवी की यात्रा, ऑनलाइन करे हेलीकॉप्टर की बुकिंग

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था में देश भर के 250 श्रद्धालु हर दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसे लेकर श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार का कहना है .

 

16 तारीख को जब श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 5 महीने बाद शुरू की गई थी तो श्राइन बोर्ड ने प्रतिदिन देश के सभी राज्यों से मात्र 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी थी, अब यात्रियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। देश भर से अब रोजाना 250 श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आ सकते हैं।

करोना (Coronavirus) महामारी के कारण बंद वैष्णो देवी (Vaishno Devi) की यात्रा आज से शुरू हो गई है। कोरोना संकट के कारण कई महीनों से यात्रा बंद था.

जिसकी आज से शुरुआत हो गई है। वैष्णो देवी यात्रा के लिए भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग उपलब्ध कराई गई है जो कि 5 सितंबर तक रहेगी ऐसे में भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग के जरिए कर सकेंगे।