फिलिस्तीन में भुखमरी से जूझ 200 से ज्यादा भारतीय इंजीनियर, केन्द्र सरकार ने विदेश मंत्रालय से लगाईं गुहार

फिलिस्तीन में फंसे 200 से ज्यादा इंजीनियर  भुखमरी  से जूझ रहे हैं। इनमें से कुछ इंजीनियर नोएडा  से भी हैं। ये लोग देश वापसी के लिए केन्द्र सरकार  व विदेश मंत्रालय से लगातार गुहार लगा रहे हैं।

भारत के अनुसार, इंजीनियर दीपांशु भाटिया भी फिलिस्तीन में फंसे हुए हैं। वे नोएडा स्थित एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं। वे फिलीस्तीन के मेरला शहर में फंस गए हैं। वो भी कंपनी के कार्य के सिलसिले में मार्च के पहले हफ्ते में फिलिस्तीन पहुंचे थे व उनकी भी 18 मार्च की वतन वापसी की टिकट थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वे भी हिंदुस्तान नहीं आ पाए।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में उनकी मां अकेले रहती हैं व उनकी आयु 68 वर्ष है। घर में उनका ध्यान रखने वाला कोई नहीं है। उन्हें मां की चिंता सता रही है। उनके पास हिंदुस्तान लौटने का लॉकडाउन खुलने से पहले कोई विकल्प भी नहीं है।