देश में पिछले 24 घंटे में हुई 1000 से ज्यादा लोगो की मौत, जानिए कितने आए कोरोना के नये केस

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,89,804 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 15 और व्यक्तियों की मौत हुई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 94 नये मामले सामने आए और इस बीमारी से छह लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है. बुलेटिन में बताया गया कि एक बार फिर शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या से संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही. आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 101 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत था.

उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 22,591 पहुंच गया है. प्रदेश में संक्रमण के 165 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही अब तक इसकी चपेट में आये रोगियों की संख्या बढ़कर 17,06,107 पर पहुंच गयी हैं.

भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 48,786 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,11,634 हो गई. वहीं, 1005 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,99,459 हो चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी है. देश में कोरोना संक्रमण के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,23,257 रह गई है.