बिहार में मॉनसून सक्रिय, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले चार दिन लगभग पूरे प्रदेश में सामान्य से बेहतर बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि, प्रदेश में भारी से भारी बारिश की आशंका कम बतायी जा रही है.

 

एक अगस्त तक बिहार में सामान्य से 19 फीसदी अधिक 627 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. वहीं रविवार को बिहार में औसतन 14 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है.

आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में ट्रफलाइन गया से होकर गुजर रही है. इसके लिए अलावा यूपी के दक्षिण पूर्व बिहार में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है. इसकी वजह से मॉनसून सामान्य स्थिति में बरसता रहेगा.

अगले 48 घंटे तक बिहार में थंडर स्टोर्म (तेज हवा) और (ठनका) गिरने की आशंका है. विशेषकर सोमवार को भारी बारिश की भी आशंका है. मौसम के इस आसार के मद्देनजर मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने का अनुमान है.