मोदी सरकार ने एक बार फिर GST से जनता को दिया जोरदार झटका, इन चीजों पर बढ़ेंगा टैक्स रेट

केंद्र की मोदी सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों में जल्द ही बड़ें बदलाव कर सकती है। जानकारी के मुताबिक़, जीएसटी काउंसिल की बैठक में भले ही अब तक जीएसटी की दरों में बदलाव को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है, लेकिन अब इस इसे टालना भी संभव नहीं। हाल ही में जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक हुई, इसमें राज्यों और निजी क्षेत्र की लॉटरी के लिए 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया। वहीं अब लॉटरी की नई दरें मार्च 2020 से लागू होंगी।

जीएसटी दरों में वृद्धि की सिफारिशें:

इसी कड़ी में जीएसटी की दरें बढ़ाने को लेकर कमिटी ने कई अहम सिफारिशें की हैं, ये कैन कमिटी की सिफारिशें.

जीएसटी कमिटी ने दो टैक्स दरें करने की सिफारिश की है। इसके अंतर्गत 10 फीसदी और 20 फीसदी के दो टैक्स रेट होंगे।

वहीं SIN और लग्जरी गुड्स पर स्पेशल हाई रेट लगाए जाने की भी सिफारिश की गयी।

इसके अलावा कॉसमेटिक्स, गैंबलिंग जैसे आइटम्स पर सेस लगाया जाए।

सेस (Cess)की मौजूदा दरों में बढ़ोतरी की जाए।

महंगाई दर से सेस की दरों को जोड़ा जाए।