मिथुन ने सुनाई अपने संघर्ष के दिनों की कहानी, पानी की टंकी व बिल्डिंग की छतों पर सोकर गुजरते थे रात

मिथुन चक्रवर्ती जल्द ही डांस प्लस 5 के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले हैं। यहां मिथुन कंटेस्टेंट्स की संघर्ष की कहानियों से भी प्रभावित दिखे। साथ ही अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह पहली बार मुंबई आए थे। मैंने कभी सपना देखना नहीं छोड़ा और हमेशा हकीकत का भी सामना किया। जब मैं मुंबई आया था तो मेरे पास रहने को घर नहीं था और मैं पानी की टंकी और बिल्डिंग की छतों पर सोता था।’

उन्होंने बताया, ‘मुझे मेरे स्किन टोन की वजह से कई जगह रिजेक्ट कर लिया लेकिन फिर मैंने डांस को अपनी ताकत बनाया।’ बता दें डिस्को डांसर माने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती अपने जीवन के शुरुआती दौर में नक्सलवाद से जुड़े रहे लेकिन अपने भाई की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ दिया और पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया।