Mirosoft को पछाड़ कर Apple बनीं बड़ी कंपनी

आईफोन, मैक जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी एप्पल दो महीने बाद फिर से विश्व की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. उसने अमेजन  माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है.

58 लाख करोड़ के पार बाजार कैप

एप्पल का बाजार कैप 58.29 लाख करोड़ रुपये (82,100 करोड़ डॉलर) हो गया. माइक्रोसॉफ्ट का बाजार कैप 58.14 लाख करोड़ रुपये (81,900 करोड़ डॉलर) है. 57.93 लाख करोड़ रुपये (81,600 करोड़ डॉलर) के साथ अमेजन तीसरे नंबर पर है.

अगस्त में किया था एक ट्रिलियन डॉलर पार

2 अगस्त 2018 को एप्पल संसार की पहली एक लाख करोड़ डॉलर (लगभग 68,620 अरब रुपये) की कंपनी बन गई थी. एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स ने 1976 में एक गैराज से इसकी आरंभ की थी. 2011 में उनके निधन के बाद से टिम कुक कंपनी के मुखिया हैं. कंपनी की स्टॉक बाजार वैल्यू, एक्सॉन मोबिल, प्रॉक्टर एंड गैंबल  एटीएंडटी की संयुक्त पूंजी से भी ज्यादा है.

अमेजन ने था पछाड़ा 

अमेरिका की महान औनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने 4 सितंबर 2018 को शेयर मार्केट में ट्रिलियन डॉलर यानी एक खरब डॉलर मूल्य का आंकड़ा छूने वाली संसार की महज दूसरी कंपनी बन गई थी. सिलिकॉन वैली की एप्पल ने महज एक महीने पहले ही ये कारनामा करने वाली संसार की पहली कंपनी होने का गौरव हासिल किया था.

सिएटल स्थित अमेजन को उसके मालिक जैफ बेजॉस ने आरंभ में किताबें बेचने वाली कंपनी के तौर पर प्रारम्भ किया था. बेजॉस आज की तारीख में अमेरिका के एक नामचीन खबरलेटर द वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं.

हालिया वर्षों में पूरी संसार में कई करोड़ उपभोक्ताओं को औनलाइन शॉपिंग की तरफ आकर्षित करने वाली अमेजन हिंदुस्तान में भी एक बड़े एफडीआई निवेशक के तौर पर उभरी है.अकेले इस वर्ष अमेजन के शेयरों ने स्टॉक बाजार में करीब 75 प्रतिशत की उछाल हासिल की  कंपनी के बाजारी पूंजीकरण में करीब 435 अरब डॉलर का इजाफा किया.

यह कंपनी हो सकती है आगे 

2019 में साऊदी अरब की ऑयल कंपनी अर्माको अपना आईपीओ लाने पर विचार कर रही है. अगर अर्माको अपना आईपीओ लाती है  वो अमेरिकी शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होती है तो फिर इसका बाजार कैप एप्पल से बहुत ज्यादा आगे चला जाएगा.

खरीद सकता है विश्व के 89 देश 

जितना एप्पल की आज बाजार कैप है, उससे वो विश्व के 89 राष्ट्र खरीद सकता है. नवंबर में एप्पल को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन गई थी. 16 वर्ष बाद ऐसा हुआ था. लेकिन, जनवरी में अमेजन ने माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया था. पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट फिर से नंबर-1 हो गई थी.